हैदराबाद को दहलाने की साजिश फेल, ISIS से जुड़े दो शख्स गिरफ्तार, बम बनाने की सामग्री बरामद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हैदराबाद: पहलगाम में आतंकि हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि आतंक के आकाओं की भी बौखलाहट बढ़ गई है. भारत में इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. सभी राज्यों की पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. पिछले दिनों यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित 6 लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, अब हैदराबाद पुलिस ने दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस के मुताबिक, 29 वर्षीय सुराज उर्र रहमान और 28 वर्षीय सईद समीर हैदराबाद में बम ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे. पुलिस को शक है कि दोनों सऊदी अरब स्थित ISIS के संपर्क में हैं.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से गिरफ्तार किया है. इसके लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था. पुलिस ने पहले रहमान को शक के आधार पर गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस की पूछताछ में रहमान ने सारा सच उगल दिया और सईद समीर का भी नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने समीर को हैदराबाद से दबोच लिया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रहमान और सईद के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिले हैं. दोनों के घर से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर बरामद किया गया है, जिनका इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जाता है. दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

छह खुफिया एजेंट्स भी हुए थे गिरफ्तार

मालूम हो कि इससे पहले पुलिस ने देश के अलग-अलग हिस्सों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस लिस्ट में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है. सभी पर ISIS के खुफिया एजेंट होने का आरोप है. खासकर ज्योति पर आरोप है कि वह ISIS के खुफिया एजेंट्स के संपर्क में थीं और भारत की कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेज रहीं थीं.

Latest News

07 October 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version