Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी पर शिकंजा, दिल्ली-फरीदाबाद के 25 ठिकानों पर ED की रेड

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ED Raid: एक सप्ताह पहले सोमवार की देर शाम दिल्ली में हुए आतंकवादी हमले के तार अब हरियाणा के फरीदाबाद तक पहुंच गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने अल फलाह विश्वविद्यालय के ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े एक मामले में आज तड़के से दिल्ली और अन्य स्थानों पर 25 ठिकानों पर छापेमारी की है. सुबह पांच बजे से यह कार्रवाई जारी है.

Hero Image

आज सुबह जांच एजेंसी की एक टीम फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के कार्यालय में धमकी. एजेंसी की टीम परिसर के अंदर मौजूद है और विभिन्न दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की तलाशी ले रही है.

अल-फलाह विवि के चेयरमैन को भेजा समन

बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच, जालसाजी और धोखाधड़ी के लिए अल फलाह विश्वविद्यालय के चेयरमैन को दो समन जारी किए थे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की शिकायत पर विवि के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये समन तब भेजे गए है, जब जांचकर्ताओं ने पाया कि चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी का बयान संस्थान के कामकाज और उससे जुड़े व्यक्तियों की गतिविधियों से संबंधित कई विसंगतियों को स्पष्ट करने के लिए महत्वपूर्ण है. यूजीसी और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) की ओर से शनिवार को गंभीर चिंता जताए जाने के बाद अपराध शाखा ने हरियाणा स्थित इस विश्वविद्यालय के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में दो प्राथमिकी 14 नवंबर की रात दर्ज की थीं.

शाखा के अधिकारियों ने बताया कि दोनों नियामक निकायों ने विश्वविद्यालय के मान्यता संबंधी दावों की समीक्षा के बाद बड़ी अनियमितताओं को चिह्नित किया. अपने निष्कर्ष कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिए. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये प्राथमिकियां विश्वविद्यालय की ओर से मान्यता संबंधी कथित झूठे दस्तावेजों और दावों से संबंधित हैं. मामले की विस्तार से जांच की जा रही है.

Latest News

Adani Green Energy को JM फाइनेंशियल ने दी ‘बाय’ रेटिंग; 1,289 रुपए प्रति शेयर का दिया टारगेट प्राइस

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए बुलिश आउटलुक जताते हुए ‘बाय’ रेटिंग दी है और...

More Articles Like This

Exit mobile version