kanpur Accident: यूपी के कानपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. मंगलवार की सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर बस पलट गई. इस दुर्घटना में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनभर से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में हुआ.
बिहार जा रही थी बस
हादसे के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर में आगरा एक्सप्रेस-वे पर जो बस हादसे का शिकार हुई, वह दिल्ली से बिहार जा रही थी. मंगलवार की सुबह में ये बस हादसे दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरु करते हुए तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस शिनाख्त में जुटी है.