Nepal Violence: एक बार फिर पड़ोसी देश नेपाल हिंसा की चपेट में आ गया है. भारतीय सीमा से सटे नेपाल के पारसा और धनुषा धाम जिले में हिंसा भड़क उठी है. पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हिंसा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा को कर दिया गया है.
आने-जाने वाले की गहन जांच
स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने बीरगंज में कर्फ्यू लागू कर दिया है. भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है और मैत्री पुल सहित सभी बॉर्डर पॉइंट्स पर आवाजाही रोक दी गई है. केवल आपातकालीन सेवाओं को अनुमति दी गई है. सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और हर आने-जाने वाले की गहन जांच की जा रही है.
बॉर्डर पर डॉग स्क्वायड की टीम की भी तैनाती
पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. इसके साथ ही सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बॉर्डर पर डॉग स्क्वायड की टीम की भी तैनाती की गई है.