Delhi Bomb Threat: दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पहुंची पुलिस टीम

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी दो स्कूलों को मेल से भेजी गई. इनमें से एक चाणक्यपुरी और दूसरा द्वारका में है. बम की धमकी के बाद दोनों स्कूलों के स्टाफ में अफार-तफरी मच गया है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है. इस तलाशी के दौरान अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:30 के करीब मेल के जरिए धमकी दी गई थी. दिल्ली पुलिस को 8:30 बजे इसकी जानकारी पीसीआर कॉल के माध्यम से दी गई. इस वक्त मौके पर दिल्ली पुलिस की बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड, साइबर एक्सपर्ट की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौजूद हैं. फिलहाल अभी किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.

पहले भी स्कूलों को मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
मालूम हो कि बीते वर्ष भी दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. कई मामलों में दिल्ली पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन कई मामले पुलिस के लिए चुनौती भी बने.

Latest News

CJI BR Gavai ने रत्नागिरी में नए कोर्ट भवन का किया उद्घाटन

Court Inauguration In Mandangad: महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थित रत्नागिरी जिले के मंडणगड में एक नए कोर्ट भवन का...

More Articles Like This

Exit mobile version