Delhi: सीलमपुर में दो युवकों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत, दूसरा घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi: दिल्ली से सनसनीखेज खबर आ रही है. शनिवार की देर रात यहां उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हथियारबंद हमलावरों ने दो युवकों पर गोलियां बरसाई. इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान जाफराबाद निवासी अरबाज के रूप में हुई है. वहीं, घायल आबिद का इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना सीलमपुर के सार्वजनिक शौचालय के पास हुई.

जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया
जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि दोनों पीड़ितों में से अरबाज पर आपराधिक मामले दर्ज हैं और आबिद के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. शूटरों की पहचान और हत्या के कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी और अन्य जानकारी हासिल की जा रही है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि गैंगवार की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. पिछले वर्ष 5 जून को जाफराबाद इलाके में अरबाज को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. घटना में उसके भाई हमजा की मौत हो गई थी. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Latest News

Bharat Express Exit Poll Live: NDA को प्रचंड बहुमत का अनुमान, इंडिया अलायंस को मिल सकती है 126 सीटें!

Lok Sabha Election Exit Poll: लोकसभा चुनाव के सभी चरण आज संपन्न हो गए. अब नतीजों का इंतजार है....

More Articles Like This