गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजी दिल्ली, एक ही दिन में 3 जगहों को गैंगस्टर्स ने बनाया निशाना

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से दहल उठी है. यहां एक ही रात में गैंगस्टर्स ने 3 जगहों को अपना निशाना बनाया. 12-13 जनवरी की रात पश्चिम विहार में जिम, विनोद नगर में प्रॉपर्टी डीलर का घर और ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में एक घर पर फायरिंग की गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया है.

3 जगहों को बनाया निशाना Delhi Crime News

सोमवार और मंगलवार (12-13 जनवरी) की रात राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगहों से फायरिंग की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिसका संबंध कथित तौर पर गैंगस्टर से था. फिलहाल दिल्ली पुलिस पश्चिम विहार में जिम, विनोद नगर में प्रॉपर्टी डीलर का घर और ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में एक घर पर हुई गोलबारी के बीच जुड़ी कड़ियों की जांच कर रही है.

व्यापारियों को डराने-धमकाने के लिए हुई फायरिंग

दिल्ली पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही कि क्या हमलावरों का एक ही समूह इन घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि इस घटना से ये संकेत मिलता है कि फायरिंग और सोशल मीडिया पर दावों के माध्यम से बड़े व्यापारियों को डराने-धमकाने का एक प्रयास किया गया था.

जिम में हुई पहली फायरिंग

पुसिल सुत्रों ने ये जानकारी दी कि पहली गोलीबारी की घटना दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक जिम में हुई. यहां मोटरसाइकिल पर हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

‘प्रॉपर्टी डीलर’ के आवास पर हुई फायरिंग

वहीं, जिम पर फायरिंग के कुछ घंटे बाद आधी रात के करीब, पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में ‘प्रॉपर्टी डीलर’ जितेंद्र गुप्ता के घर के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

एक घर पर की गई फायरिंग

वहीं, तीसरी घटना घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन इलाके में एक घर में हुई. सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति घर पर फायरिंग करते और फिर मोटरसाइकिल पर भागते हुए नजर आया.

ये भी पढ़ें- जम्मू: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कठुआ में मुठभेड़, जैश का आतंकी घिरा

Latest News

BJP के नेता वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के घर में लगी आग से हड़कंप, लुटियंस जोन में उठती लपटों से मची अफरा-तफरी

New Delhi: वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में बुधवार सुबह आग लगन...

More Articles Like This

Exit mobile version