Delhi: दिल्ली पुलिस एक्शन में, 175 बांग्लादेशी हिरासत में, वापस भेजने की तैयारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi News: दिल्ली पुलिस एक्शन में है. दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से आदेश जारी होने के बाद पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस की रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के खिलाफ मुहिम जारी है. इस मुहिम के तहत दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के आउटर जिले में 175 संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है.

​दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के पास भारतीय दस्तावेज नहीं हैं, उनकी पहचान कर और उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.

दरअसल, दिल्ली आउटर जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने हाल ही में स्पेशल ड्राइव चलाई थी. इस ड्राइव के दौरान 175 संदिग्ध लोगों की पहचान की गई. इनके दस्तावेजों की जांच की गई. जांच में दस्तावेज संदिग्ध पाए गए. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले भी शाहदरा और साउथ ईस्ट जिले में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई थी. दिल्ली पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें अपने इलाके में किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हो तो वे तत्काल पुलिस को सूचना दें.

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों का मसला दशकों से बहस के केंद्र में रहा है. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यह मसला गरमा गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम ने भी अपने स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी छात्रों की पहचान करें. अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए. एमसीडी ने जन स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उन नवजात बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं होने चाहिए, जिनके माता-पिता अवैध बांग्लादेशी हैं. इस बाबत कार्रवाई रिपोर्ट हर शुक्रवार को पेश की जाए.

Latest News

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती को क्‍यों कहा जाता है प्रकाश पर्व? जानिए इतिहास

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लिए अहम पर्व है. यह पर्व हर साल कार्तिक...

More Articles Like This

Exit mobile version