Delhi Encounter: दिल्ली से मुठभेड़ की खबर की सामने आई है. यह मुठभेड़ पुलिस और गोगी गैंग के बदमाशों के बीच हुई. रोहिणी इलाके में हुई इस मुठभेड़ गोगी गैंग के दो बदमाशों को गोली लगी. पुलिस ने घायल बदमाशों सहित तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस इलाज के लिए घायल बदमाशों को अस्पताल ले गई.
दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में हुई मुठभेड़
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के सदस्यों के बीच मुठभेड़ के दौरान गोलियां चली. इस गोलीबारी में गैंग के दो सदस्यों को गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
इस रूप में हुई बदमाशों की पहचान
घायल बदमाशों की पहचान इरफान, लालू और तीसरे की नितेश के रूप में हुई. गोगी गैंग के ये तीनों सदस्य कार में सवार थे. मालूम हो कि दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाती है. उसकी अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है, ऐसे में जब अपराधी का सामना दिल्ली पुलिस से हो जाता है और उसके पास भागने का ऑप्शन नहीं होता तो वह अपराधी, पुलिस के ऊपर भी फायर झोंकने से नहीं हिचकते. ऐसे में पुलिस बदमाशों को अपनी ताकत का अंदाजा कराने से पीछे नहीं हटती.