Delhi CM Attack Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) पर हुए हमला के मामले में दिल्ली सरकार का पक्ष प्रदीप राणा (Pradeep Rana) रखेंगे. यह मामला तीस हजारी कोर्ट में चल रहा है. दिल्ली सरकार ने अधिवक्ता प्रदीप राणा को इस मामले में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है. मामले में आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई आरोपी है. वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर इसने हमला किया था.
यह भी पढ़े: पटना में भीषण हादसा: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच कारोबारियों की मौत
डॉग्स के मुद्दे पर अयोध्या में भूख हड़ताल कर चुका आरोपी
आरोपी सकरिया ने राजकोट में अपने गांव में भी 15 से 20 कुत्ते पाल रखा है. जांच के दौरान पता चला कि मई में उसने अयोध्या जाकर तीन दिन तक भूख हड़ताल भी किया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद वो डॉग के मुद्दे को लेकर रामलीला ग्राउंड में धरने पर बैठने वाला था. पूछताछ में ये भी पता चला है कि आरोपी ने एक बार अपनी पत्नी से झगड़ा किया और खुद को ब्लेड मार लिया था. वह रिक्शा चलता है, उसकी एक पत्नी और बेटा है.
यह भी पढ़े: झारखंड: श्रीकेदाल जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़, पुलिस के दो जवान शहीद, तीसरा गंभीर
मां ने CM से मांगी माफी; आरोपी का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
घटना सामने आने के बाद आरोपी की मां भानुबेन ने कहा था कि मेरे बेटे ने कुत्तों के प्रति अपने प्रेम के चलते ऐसा किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा था कि हम गरीब लोग हैं, मेरे बेटे को माफ कर दिया जाए. वह महादेव का भक्त है. यह घर से उज्जैन जाने की बात कह कर निकला था. महीने में कम से कम एक बार वहां जाता है. मुझे नही पता कि वह उज्जैन से दिल्ली कब गया. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से रहा है.
एक।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसपर 2019 से 2024 के बीच राजकोट के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में पांच मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से चार मामलों में वह बरी हो चुका है, जबकि एक मामला अब भी अदालत में लंबित है. ये मामले गंभीर चोट पहुचाने और शांति भंग करने से जुड़े थे.
यह भी पढ़े: नागपुर: सोलर एक्सप्लोसिव्स फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत, सात घायल