Bihar Accident News: बुधवार की देर रात बिहार में भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा पटना में हुआ. तेज रफ्तार एक कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में पांच कारोबारियों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
पटना-गया-डोभी फोरलेन पर हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात पटना-गया-डोभी फोरलेन पर परसा बाजार थाना इलाके के सुइया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सूरत पूरी तरह से बदल गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
लोगों ने घटना की जानकार पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. इससे अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस सोच में पड़ गई. पुलिस ने कटर व क्रेन की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे कार में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि शवों के पास मिले मोबाइल और कागजात से मृतकों की पहचान राजेश कुमार, कुर्जी, संजय कुमार सिन्हा, पटेलनगर, कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार के रूप में हुई है. ये सभी कीटनाशक और कृषि से जुड़े उत्पादों के कारोबारी थे. सूचना पर परिवार के लोग रात में ही अस्पताल पहुंच गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.