Delhi: एयरपोर्ट पर 10 करोड़ से ज्यादा विदेशी मुद्रा बरामद, तीन गिरफ्तार

Must Read

नई दिल्लीः एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा की सबसे बड़ी बरामदगी हुई है. आईजीआई एयरपोर्ट, टर्मिनल-3 पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तीन तजाकिस्तानी नागरिकों से 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की हैं. यात्रियों के खिलाफ विदेशी मुद्रा की तस्करी का केस दर्ज किया है.

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के सामान की विस्तृत जांच और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके पास से 10.06 रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा (7,20,000 अमेरिकी डॉलर और 4,66,200 यूरो) बरामद हुई है. बरामद विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही आगे की जांच की जा रही है.

Latest News

Maharashtra News: कांग्रेस ने दलितों-पिछडों के अधिकार को छीनने का किया अपराध: डा दिनेश शर्मा

Maharashtra News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी, राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने आरक्षण...

More Articles Like This