दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ः उजड़ गई राजकुमार की दुनिया, पत्नी-बेटी की मौत, कर रहा बेटे की तलाश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नवादाः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ कई लोगों को ताउम्र न भरने वाला जख्म दे गई. इस हादसे से नवादा सदर प्रखंड के पटवा सराय निवासी राजकुमार मांझी की दुनिया ही उजड़ गई. इस हादसे में जहां उसकी पत्नी और बेटी इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए विदा हो गई, वहीं पिता अपने पांच साल के लापता बेटे की तलाश में जुटा हैं.

मालूम हो कि प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने की वजह शनिवार की रात दिल्ली स्टेशन में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बिहार के 9 लोग शामिल हैं.

लापता है मासूम बेटा अविनाश
इस भगदड़ में भगदड़ में नवादा के रहने वाले राजकुमार मांझी की पत्नी शांति देवी (40 वर्ष और पुत्री पूजा कुमारी (8 वर्ष) मौत हुई है. वहीं 5 साल का बेटा अविनाश कुमार लापता है. हादसे की जानकारी मिलते ही गांववासियों में शोक का चादर तन गई.

राजकुमार मांझी ने बताया कि उनका भाई और परिवार हरियाणा राज्य के झज्जर में ईंट भट्ठा पर काम करता है. वहां से वह दिल्ली से ट्रेन पड़कर नवादा लौटने वाला था. इसी बीच प्लेटफार्म पर हादसा हो गया.

पीएम आवास योजना का लाभ लेने आ रहा था परिवार
स्वजन के मुताबिक, अभी जिला में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे और जॉब कार्ड बनाया जा रहा है. इसको लेकर राजकुमार मांझी अपने परिवार के साथ नवादा आ रहा था. स्टेशन पर इस घटना में राजकुमार मांझी की पत्नी और बेटी की मौत हो गई. पूरा परिवार दुखी है. इस घटना से संबंधित राजकुमार मांझी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे हादसे की पूरी कहानी बताते नजर आ रहे हैं.

आंखों से नीर बहाते हुए बेटे की सलामती की प्रार्थना कर रहा पिता
भगदड़ में पत्नी और बेटी को खो चुके राजकुमार पांच वर्षीय बेटा हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी लापता है. पिता लगातार अपने बेटे की तलाश कर रहा हैं. हालांकि, अभी तक उन्हें बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इससे पिता हताशा और निराशा के बीच आंखों से नीर बहाते हुए ईश्वर से बेटे की सलामती की प्रार्थना कर रहा है.

दिल्ली हादसे में बिहार के इन नौ लोगों की हुई मौत
कृष्णा देवी (40) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, विजय साह (15) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, नीरज (12) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, शांति देवी (40) पत्नी राजकुमार मांझी निवासी नवादा, आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, पूनम देवी (40) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, ललिता देवी (35) पत्नी संतोष निवासी परना, पूजा कुमार (8) पुत्री राजकुमार मांझी निवासी नवादा और सुरुचि (11 वर्ष) पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुरशामिल हैं.

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version