दिल्लीः पिज्जा बंटवारे को लेकर नाराज हुई जेठानी, देवरानी को मरवाई गोली

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां ऐसी घटना हुई है कि आप भी ये सोचने को विवश हो जाइएगा कि छोटी सी बात को लेकर क्या किसी को इतना गुस्सा आ सकता है कि मामला गोली चलने तक पहुंच सकता है. कुछ ऐसी ही घटना यहां हुई है. पिज्जा को लेकर जेठानी इस कदर आगबबूला हुई कि अपने भाइयों से देवरानी को गोली मरवा दी. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

पिज्जा बंटवारे को लेकर चली गोली
हैरान करने वाली यह वारदात पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात हुई. बताया जा रहा है कि पिज्जा बंटवारे को लेकर जेठानी इस सदर गुस्सा गई कि उसने अपने भाइयों को बुला लिया. चार भाई उनके दोस्त के साथ हथियारों लेकर मौके पर पहुंचे और छोटे भाई जावेद की पत्नी को गोली मार दी. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. गोली उसके पेट में फंसी हुई है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बड़ा भाई जीशान बुधवार को पिज्जा लेकर आया था. वह पिज्जा अपने छोटे भाइयों की पत्नी व बच्चों को दे रहा था. इस बात पर जीशान की पत्नी आग बबूला हो गई और उसने अपने चार भाइयों को बुला लिया. रात करीब डेढ़ बजे चारों भाई अपने कुछ दोस्तों के साथ आए और उन्होंने जावेद की पत्नी पर गोली चला दी. घटना से वहां हड़कंप मच गया. शोर सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए.

लोगों ने हमलावरों को पकड़ा
बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे, लेकिन लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए जेठानी के चारों भाइयों को पकड़ लिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों ने आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया. घायल देवरानी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के फिर बढ़े दाम, खरीदने से पहले जान लें रेट

Gold Silver Price Today: तीज का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने...

More Articles Like This