Encounter: छत्तीसगढ़ में चल रहे ‘नक्सल ऑपरेशन’ अभियान में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच 50 घंटे से अधिक समय से चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने CPI (माओवादी) के जेनरल सेक्रेटरी बासव राजू को ढेर कर दिया है. यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. मारे गए बासव राजू के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था.
नक्सली राजू की कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश
खूंखार नक्सली बसव राजू नक्सल संगठन के पोलित ब्यूरो का सदस्य और महासचिव था. उस पर सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम रखा था. वह नक्सलियों के शीर्ष नेताओं में से एक था. नक्सली गणपति के बाद वह नक्सल संगठन की कमान संभाल रहा था. वह नक्सली संगठन को हथियार सप्लाई करने, नक्सल रणनीति बनाने का माहिर खिलाड़ी था. बताया जाता है कि उसकी तलाश में 16 राज्यों की पुलिस लगी हुई थी.
मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने 26 से अधिक नक्सलियों को किया ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर,सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया है. उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ और इंद्रावती नदी के मध्य इलाके में सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 26 से अधिक नक्सली मारे गए. इस घटना में सुरक्षाबलों के एक सहयोगी की मृत्यु हुई है और एक जवान घायल हुआ है.