Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से पश्चिमी तुर्किये की धरती कांप उठी. भूकंप की वजह से कम से कम तीन इमारतें ढह गईं, जो पहले आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गई थीं. अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी, AFAD के मुताबिक, पश्चिमी तुर्किये में सोमवार की रात को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. ये भूकंप बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में केंद्रित था.
भूकंप के कई झटकें आए
स्थानीय समयानुसार रात 10.48 बजे 5.99 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आया है. पहले भूकंप के बाद भी कई झटके आए, जो इस्तांबुल और आसपास के बर्सा, मनीसा और इज़मिर प्रांतों में महसूस किए गए.
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में कम से कम तीन खाली इमारतें और एक दो मंजिला दुकान गिर गई. ये इमारतें पहले ही एक पिछले भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गई थी. मंत्री ने आगे कहा कि घबराहट के कारण गिरने से दो लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
भूकंप से भयवश कई लोग घरों के बाहर ही रहे
सिंदिरगी के जिला प्रशासक डोगुकन कोयुनकू ने कहा, ‘अभी तक हमें किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हम अपना आकलन जारी रखे हुए हैं.’ हैबरतुर्क टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के डर से कई लोग अपने घरों में लौटने से डरकर बाहर ही रहे.