तोक्यो: जापान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां उत्तरी जापान के तट पर रविवार को बेहद शक्तिशाली भूकंप आया है. भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल उठी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह जानकारी जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने दी. जेएमए ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई और भूकंप का केंद्र इवाते प्रांत के तट पर समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
सुनामी की चेतावनी जारी
इतने तेज भूकंप के बाद जापान में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. उत्तरी तटीय क्षेत्र में समुद्र में एक मीटर तक सुनामी की लहरें उठने की आशंका व्यक्त की गई है. जापानी मीडिया के मुताबिक, रविवार शाम को तट पर आए 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद इवाते में सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
जानकारी के मुताबिक, इवाते प्रांत के ओफुनाटो शहर में तटीय क्षेत्रों के 2,825 घरों को खाली करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही इन घरों में रहने वाले 6,138 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश जारी किया है.
जापान में सुनामी संबंधी चेतावनी में 1 मीटर तक की लहरों की आशंका है. वहीं मोरियोका शहर और इवाते के याहाबा कस्बे के साथ-साथ पड़ोसी मियागी प्रान्त के वाकुया कस्बे में इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई.

