ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पुलिस या जांच अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को ईडी ने नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम, देहरादून सहित देशभर में 11 जगहों पर छापेमारी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी खुद को पुलिय या जांच अधिकारी बताते थे. आरोपी लोगों को गिरफ्तार करने की धमकी देकर ठगी करते थे. बताया गया है कि सीबीआई और पुलिस की दर्ज एफआईआर पर जांच शुरू की गई है.
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि जांच अधिकारी और पुलिस के अलावा ठग कई तरीकों का उपयोग करते थे. इसमें वह खुद को मल्टी नेशनल कंपनी का एजेंट भी बताते थे. धोखेबाज ठगी के लिए खुद को माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन के तकनीकी सहायता सेवा एजेंट बताते थे.
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की ठगी का जाल केवल भारत तक सीमित नहीं था. इनकी पहुंच विदेश तक में थी. पुलिस बनकर कई बार इन्होंने विदेशी नागरिकों को भी ठगा है. ईडी मामले में अभी जांच कर रही है. जांच में और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.