गोंडा में मुठभेड़ः पुलिस ने इनामी बदमाश को किया ढेर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी के गोंडा से एनकाउंटर की खबर सामने आई है. सोवार की रात थाना उमरीबेग थाना खोड़ारे पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ पुलिस ने इनामी बदमाश को ढेर कर दिया.

बिना नंबर की बाइक, पिस्टल और तमंचा बरामद

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान सोनू पासी उर्फ भूरे के रूप में हुई. इस एनकाउंटर में मारे गए अपराधी पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. बदमाश के पास से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, 1 पिस्टल, 32 बोर का खोखा कारतूस, एक तमंचा और 315 बोर का खोखा कारतूस बरामद किया गया.

चोरी के दौरान बदमाशों ने एक शख्स को मारी थी गोली

मालूम हो कि बीते 24 और 25 अप्रैल की रात करीब 2.30 बजे थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले देवीदीन के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की. चोरी की घटना के दौरान घर का जब एक सदस्य जाग गया और उसने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. देवीदीन ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया और सर्विलांस बढ़ा दी. इसके बाद 8 और 9 मई 2025 की रात एसओजी, सर्विलांस और थाना उमरीबेगमगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन बदमाशों बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया. बाद में जेल भेज दिया था.

अपने को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

हालांकि, इस दौरान एक वांछित अभियुक्त सोनू पासी उर्फ भूरे गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. फरारी की वजह से पुलिस ने इसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. इसी बीच 19 और 20 मई की रात पुलिस की टीम को सूचना मिली की वांछित अभियुक्त सलोनी मोहम्मदपुर बंधा की तरफ बाइक से आ रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने शातिर बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. इस दौरान जब बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ पाया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान 1 गोली प्रभारी निरीक्षक थाना उमरीबेगमगंज के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग शुरू की, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया. पुलिस तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल लाई, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

More Articles Like This

Exit mobile version