Encounter in Saharanpur: शनिवार की देर रात सहारनपुर में एसटीएफ और थाना गंगोह पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस टीम ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया. सिराज पर हत्या सहित 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस ने बदमाश के पास से असलहा-कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया
इस संबंध में एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सहारनपुर के गंगोह इलाके में शनिवार रात एनकाउंटर के दौरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज अहमद को ढेर कर दिया. सिराज सुल्तानपुर में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में वॉन्टेड था और लंबे समय से फरार था. मुखबिर की सूचना के आधार पर STF और पुलिस ने उसे घेर लिया था. पुलिस से घिरा देख सिराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी थी. जवाबी फायरिंग में वह मारा गया. सिराज पर हत्या सहित करीब 30 गंभीर मामले दर्ज थे.
सिराज की तलाश में लगातार जुटी थी पुलिस
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि सिराज अहमद थाना गंगोह इलाके में छिपा हुआ था. वह किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. सिराज अहमद पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के रास्ते सहारनपुर आया था. सिराज अहमद, मंसूर अहमद का बेटा था और सुल्तानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लोलेपुर का रहने वाला था. सिराज सुल्तानपुर में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर के बाद से फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी.
मारे गए सिराज के पास बरामद हुए ये सामान
मारे गए बदमाश सिराज के पास से मोटर साइकिल, पिस्टल 3 बोर, पिस्टल 32 बोर, भारी मात्रा में जिंदा, कारतूस 30 बोर और 32 बोर, खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन, 2 वाई फाई डोंगल, छोटा बैग और आधार कार्ड सहित कुछ कागजात बरामद हुआ. शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.