सिगाची फार्मा कंपनी में विस्फोट: 12 की मौत, कई घायल, PM मोदी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Telangana: सोमवार की सुबह तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फार्मा प्लांट में हुए संदिग्ध विस्फोट में 12  लोगों की जान चली गई और करीब 34 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि पशम्यलारम औद्योगिक एस्टेट में सिगाची फार्मा कंपनी में जहां विस्फोट हुआ, वहां कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है. उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं.

Telangana | reactor blast took place at Sigachi Pharma Company Pasamailaram Phase 1 Medak Updates

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 34 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है, क्योंकि बचाव अभियान अभी भी जारी है.

सुबह 8:15 से 9:35 बजे के बीच हुई दुर्घटना
मल्टी जोन II के महानिरीक्षक वी सत्यनारायण ने बताया कि पशम्यलारम में रासायनिक उत्पादन फैक्ट्री सिगाची फार्मा में विस्फोट हुआ. यह दुर्घटना सुबह 8:15 से 9:35 बजे के बीच हुई। घटना में कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है.  34 अन्य घायल हैं. हम 20 मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल 10 दमकल गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे और बचाव अभियान शुरु कर दिया था.

प्रधानमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘घटना से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल मिक्सचर्स, संचालन और प्रबंधन (ओएंडएम) सेवाओं के लिए काम करती है.

Latest News

आयरलैंड में भारतीयों पर नस्लवादी हमले के बाद पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने एक युवक और एक किशोर को पकड़ा

Ireland: आयरलैंड में भारतीयों पर नस्लवादी हमले के बाद पहली गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में एक पुरुष और...

More Articles Like This

Exit mobile version