UP News: यूपी के फतेहपुर जिले सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां अलग-अलग स्थानों पर एक युवक और किशोर का शव का मिला. दोनों की मौत को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है. इस चर्चा में घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. मृतकों के परिवार के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फिलहांल, पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.
शव के पास मिली सल्फास की गोलियां
जानकारी के अनुसार, किशुनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव में मंगलवार को मौसेरे भाई-बहन का शव अलग-अलग स्थानों पर मिला. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पास से सल्फास की गोलियां बरामद की. जांच-पड़ताल के बाद शवों को कब्जे में ले लिया.
मृतकों की पहचान करीब 25 वर्षीय शैलेश और किशोरी अंकिता के रूप में हुई है. शैलेश इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में निर्माणाधीन भवन में ईंट-गारा मजदूरी का काम करता था, जबकि अंकिता इस इंटरमीडिएट की छात्रा थी.
किशोरी के भाई ने लगाया ये आरोप
किशोरी के भाई शिवबाबू का आरोप है कि उसकी बहन स्कूल से लौटने के बाद शौच के लिए खेत गई थी. तभी शैलेश ने उसे पकड़ा और धान के खेत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जब लड़की की मौत हो गई, तो शैलेश मौके से भागा. ग्रामीणों के अनुसार, शैलेश के पास सल्फास की गोली थी, जिसे खाकर उसने अपनी जान दे दी.
युवक के पिता ने लगाया ये आरोप
वहीं, मृतक शैलेश के पिता रामकिशोर ने कहा कि उनका बेटा इलाहाबाद में काम करता था. उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की की मां ने उनके बेटे को बहाने से गांव बुलाया और साजिश के तहत उसे मरवा दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शैलेश और अंकिता फोन पर बातचीत किया करते थे.
थाना प्रभारी ने बताया
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. दोनों पक्षों में से किसी ने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ने लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)