फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले से दुर्घटना की खबर सामने आई है. रविवार को यहां एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया. इस दुर्घटना में जहां पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
पटाखा बना रहे थे पति-पत्नी
यह दुर्घटना फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम जमरावा में रविवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जमरावा निवासी वीरेंद्र (47 वर्ष) और उनकी पत्नी विमला (40 वर्ष) फैक्ट्री के कमरा में पटाखा बना रहे थे. इसी दौरान अचानक किसी कारणवश आग लग गई.
आग लगने के बाद हुआ विस्फोट
जब तक दंपती बाहर भागने की सोचते, तब तक आग के बीच भीषण विस्फोट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की दीवार की ईंटें ताश की पत्तो की तरह बिखर गई. इस हादसे में पत्नी की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घायल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर थाना पुलिस, सीओ सिटी और सीएमओ राजीव नयन गिरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल की. इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल का हाल जाना.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि थाना हुसैनगंज के जमरावा गांव में सूचना प्राप्त हुई थी एक पटाका फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है. मौके पर आने पर पता चला कि वीरेंद्र पासवान और उनकी पत्नी विमला गंभीर रूप से घायल हो गए है. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने विमला को मृत घोषित कर दिया. वीरेंद्र पासवान का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये लोग सरकारी लाइसेंस के अनुसार पटाखे बनाते थे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)