Fatehpur Crime: यूपी के फतेहपुर से एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर एक युवक द्वार कथित रूप से जबरन धर्म परिवर्तन मामला सामने आया है. परिजनों युवक पर आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
युवती के परिजनों ने लगाया ये आरोप
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर एक युवक द्वारा कथित रूप से जबरन धर्म परिवर्तन और लिव-इन रिलेशनशिप का अनुबंध किए जाने का मामला सामने आया है. युवती के परिवार वालों का आरोप है कि युवक ताहा उर्फ सूफियान धार्मिक छलावे और साजिश के तहत युवती को अपने साथ ले गया और लिव-इन का कानूनी अनुबंध भी कर लिया.
इसके अतिरिक्त मेरी पुत्री को अपने साथ ले जाते समय वह घर में रखे नगद 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार रुपये) तथा लगभग ₹4,50,000/- (चार लाख पचास हजार रुपये) के सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले गया है.
पीड़ित मां अर्चना श्रीवास्तव ने बताया
पीड़ित मां अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे आशंका है कि उक्त व्यक्ति मेरी पुत्री के साथ जबरन धर्म परिवर्तन करवा सकता है या फिर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित कर सकता है. मेरी पुत्री की जान को गंभीर खतरा है.
कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया
इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि पीड़ित मां की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)