नासा के दो मिशनों को बंद करेगा अमेरिका, वैज्ञानिकों ने जतायी चिंता, कहा- ये अंतर्राष्ट्रीय संपत्ति…

NASA Missions : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन नासा के दो मिशन को बंद करने की दिशा में बढ़ रहा है जो कि विशेष रूप से ग्रीनहाउस गैस और पौधों की सेहत की निगरानी से जुड़े हुए हैं. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से वैज्ञानिकों, नीति-निर्माताओं के साथ किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण डेटा स्रोत बंद हो सकता है.

बजट प्रस्ताव में कोई धनराशि नहीं शामिल

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति के वित्त वर्ष 2026 के बजट प्रस्ताव में ‘ऑर्बिटिंग कार्बन ऑब्जर्वेटरी’ मिशनों के लिए कोई धनराशि शामिल नहीं है. इस मिशन के जरिए हम स्‍पष्‍ट रूप से देख सकते हैं कि कार्बन डाइऑक्साइड कहां उत्सर्जित और अवशोषित हो रही है. इसके साथ ही फसलें कितनी अच्छी तरह से बढ़ रही हैं.

नासा ने बयान में कहा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नासा ने जानकारी देते हुए ईमेल पर भेजे एक बयान में कहा कि इन्हें ‘‘राष्ट्रपति के एजेंडे और बजट प्राथमिकताओं के अनुरूप’’ समाप्त किया जा रहा है. इस दौरान नासा के एक वरिष्‍ठ वैज्ञानिक डेविड क्रिस्प का कहना है कि इन मिशनों में इस्तेमाल की गयी तकनीक अब भी दुनिया की किसी भी मौजूदा या प्रस्तावित प्रणाली की तुलना में अधिक संवेदनशील और सटीक है. ऐसे में इस मामले को लेकर उनका कहना है कि ये एक ‘‘राष्ट्रीय संपत्ति’’ हैं जिन्हें बचाया जाना चाहिए.

इस मिशन से वैज्ञानिकों ने लगाया पता कि..

बता दें कि इस मिशन के दौरान वैज्ञानिकों ने यह पता लगाया कि अमेजन वर्षावन जितना कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करता है, उससे अधिक उत्सर्जित करता है, जबकि इसकी तुलना में कनाडा, रूस जैसे उन क्षेत्रों में जहां बर्फ पिघल रही है वहां के बोरियल वन अधिक अवशोषण करते हैं.

इसे भी पढ़ें :- लाल किले से बरामद हुए 2 पुराने कारतूस, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल, जानिए रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This

Exit mobile version