Flood In Punjab: PM मोदी बाढ़ प्रभावित पंजाब का करेंगे दौरा, पीड़ितों से मिलेंगे

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi will Visit Flood In Punjab: पंजाब के ज्यादातर जिले बाढ़ की जद में है. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करने वाले हैं.

9 सितंबर को प्रधानमंत्री पंजाब के गुरदासपुर जाएंगे

पीएम मोदी सबसे पहले पंजाब राज्य का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर जाएंगे. इसकी जानकारी पंजाब भाजपा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी गई है. पार्टी की ओर से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर आ रहे हैं.”

पीएम मोदी बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

इसके अलावा पंजाब बीजेपी के एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी भी दी गई है. इस पोस्ट में आगे गया, “वे (PM मोदी) बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों और किसानों से सीधे मुलाकात कर उनका दुख साझा करेंगे और पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा साबित करता है कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है और इस कठिन समय में पूरा सहयोग प्रदान करेगी.”

बाढ़ से ये राज्य हुए हैं सबसे अधिक प्रभावित

पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं. सूत्रों की माने तो, पीएम मोदी इनमें से कुछ क्षेत्रों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. उनका दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब कुछ राज्य सरकारों ने संकट से निपटने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता की मांग की है.

शिवराज चौहान ने किया था बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. अमृतसर में उन्होंने कहा कि बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने के लिए दो केंद्रीय दल भी पंजाब का दौरा कर रहे हैं और वे केंद्र को एक रिपोर्ट सौंपेंगे. अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौहान ने कहा कि देश और मानवता की सेवा में पंजाबी हमेशा सबसे आगे रहे हैं.

Latest News

23 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This