अमेठीः घने कोहरा का क्रम शुरु होते ही सड़क हादसों का सिलसिला भी शुरु हो गया है. कोहरे के धुंध के बीच आएदिन सड़क हादसे हो रहे हैं. इन हादसों जहां लोगों की जान जा रही है, वहीं लोग घायल हो रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार की देर रात लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर मुसाफिरखाना नगर के मंगलम स्कूल के करीब घने कोहरे के कारण हादसा हो गया. धुंध के बीच कई वाहनों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग अमेठी रोड ओबरब्रिज पर घने कोहरे का बीच चार ट्रक, एक कार और हरदोई डिपो की जनरथ बस घने कोहरे की वजह से आपस मे टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते की अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ अतुल सिंह, एसडीएम अभिनव कनौजिया, तहसीलदार राहुल सिंह मौके पर पहुंचे.
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को मुसाफिरखाना सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा देर रात ढाई बजे के करीब हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.