पूर्व PM खालिदा जिया की हालत नाजुक: चीन से बांग्लादेश पहुंची डॉक्टरों की विशेष टीम

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

khaleda Zia Health News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया का स्वास्थ्य नाजुक स्थिति में है. उन्हें इलाज के लिए ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्यादा बिगड़ते हालात को देखते हुए चीन की पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम सोमवार को ढाका पहुंची और रात में अस्पताल में उपचार की प्रक्रिया में शामिल हो गई. इस टीम ने अस्पताल के चिकित्सा बोर्ड के साथ बैठक की, जिसमें उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा हुई.

डॉ शाहाबुद्दिन तालुकदार ने बताया

अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ और बोर्ड के प्रमुख डॉ शाहाबुद्दिन तालुकदार ने बताया कि खालिदा जिया की हालत स्थिर नहीं है और वह फिलहाल विदेश में इलाज के लिए यात्रा करने योग्य नहीं हैं. मालूम हो कि 80 वर्षीया खालिदा जिया को 23 नवंबर को दिल और फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आने के बाद उन्हें चार दिन बाद कोरोनरी केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया. रविवार की रात से उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है.

अस्पताल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

दूसरी तरफ बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने अस्पताल के मुख्य गेट पर बैरिकेड लगाकर मरीजों की आवाजाही और सुरक्षा को नियंत्रित किया है. खालिदा जिया के चारों ओर सभी आसपास के कमरे खाली करवा दिए गए हैं. उनकी सुरक्षा के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उन्हें बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति घोषित किया है. इसके बाद स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के जवानों की अस्पताल में तैनाती की गई.

देशवासियों से बीएनपी नेता ने की दुआ करने की अपील 

बीएनपी उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने खालिदा जिया के स्वास्थ्य को लेकर बताया कि खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक है. उन्होंने कहा कि अब कुछ करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचा है, बस पूरे देश से दुआ की अपील है. वहीं, बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर है और डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी हालत में पिछले कुछ दिनों से कोई खास सुधार नहीं हुआ है.

Latest News

जुलाई-सितंबर अवधि में घटकर 12.3 अरब डॉलर हुआ देश का चालू खाता घाटा

FY25-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश का चालू खाता घाटा घटकर 12.3 अरब डॉलर या GDP का 1.3%...

More Articles Like This

Exit mobile version