हरियाणा के गन्नौर में गोलियों की गूंज, क्रिकेट कोच की मौत से इलाके में सनसनी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र से सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई. नगर पालिका चुनाव से जुड़ी पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान रामकरण के रूप में हुई है, जो पेशे से क्रिकेट कोच थे. यह वारदात गन्नौर के एस.डी.एच. सरकारी अस्पताल के पास हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई.

क्या है पूरा मामला?

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, रामकरण की पुत्रवधु वार्ड नंबर 12 से नगर पालिका की पार्षद हैं. वहीं, हत्या का आरोप जिस व्यक्ति पर लगा है, वह सुनील लंबू है, जो पहले नगर पालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुका है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चुनावी रंजिश चल रही थी, जो अब एक खूनी टकराव में बदल गई.

इलाज के दौरान पीड़ित की मौत

वारदात के बाद रामकरण को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना ने न सिर्फ गन्नौर बल्कि पूरे सोनीपत जिले को हिला कर रख दिया है.

कानूनी कार्रवाई जारी

घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने मृतक रामकरण के परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है.

स्थानीय लोगों का क्या कहना है?

स्थानीय लोगों का कहना है कि रामकरण एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और क्रिकेट कोच के रूप में युवाओं को प्रशिक्षण देते थे. उनकी हत्या ने खेल जगत से जुड़े लोगों को भी दुखी कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े: तीन दिवसीय बिहार दौरे पर CM रेखा गुप्ता, NDA उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगी प्रचार

Latest News

अमेरिका में होने वाला था बड़ा आतंकी हमला, मिला हथियारों का जखीरा, जानें कैसे हुआ खुलासा?

Washington: अमेरिका में एक बड़ा आतंकवादी हमला होने वाला था, जिसे FBI ने नाकाम कर दिया. फेडरल अधिकारियों ने...

More Articles Like This

Exit mobile version