गाजियाबाद: राकेश टिकैत कोर्ट में हुए पेश, दर्ज कराया बयान, जाने क्या है मामला

Must Read

नई दिल्लीः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप और फोन पर अभद्र टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कौशांबी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में राकेश टिकैत ने अपना बयान दर्ज कराया. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तारीख लगाई है.

राकेश टिकैत को मिली थी जान से मारने की धमकी
मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जीवंत के खिलाफ कौशांबी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया कि 4 अप्रैल 2021 से लेकर 26 मई 2021 तक एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

पुलिस ने की मामले की जांच
कौशांबी पुलिस ने दिए गए मोबाइल नंबर की जांच की. जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर जितेंद्र नाम के व्यक्ति का है, जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. मंगलवार को इस मामले में गवाही देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सीजेएम की अदालत में उपस्थित हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया. अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 25 अगस्त की तारीख लगाई है.

Latest News

Election: नेशनल कॉन्फ्रेंस को लद्दाख में झटका, कारगिल इकाई के कई सदस्यों ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

श्रीनगरः लोकसभा चुनाव को लेकर लद्दाख सियासी पारा चढ़ा हुआ है. लद्दाख में अब नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका...

More Articles Like This