गोवा अग्निकांड: थाईलैंड से भारत लाए गए लूथरा ब्रदर्स, एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस ने लिया हिरासत में

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Goa fire incident: गोवा के नाइट क्लब आग्निकांड के आरोपी फरार चल रहे लूथरा ब्रदर्स सौरभ और गौरव लूथरा को भारत वापस लाया गया है. उनकी फ्लाइट के दिल्ली लैंड करते ही गोवा पुलिस एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद रही. फ्लाइट से उतरते ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आगे की प्रक्रिया में जुट गई.

लूथरा भाइयों को मंगलवार को थाईलैंड से दिल्ली लाया गया. वे इंडिगो की फ्लाइट 6E-1064 से भारत लाए गए. उनकी वापसी को लेकर सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया के पूरे इंतजाम किए गए थे.

एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी, कराया जाएगा मेडिकल परीक्षण

सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट से उतरते ही लूथरा भाइयों को हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों का पहले मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. इसके बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इस दिन थाईलैंड में लिया गया था हिरासत में

मालूम हो कि लूथरा भाइयों को 11 दिसंबर को थाईलैंड के होटल इंडिगो, फुकेट से हिरासत में लिया गया था. इसके बाद 12 दिसंबर को उन्हें फुकेट से बैंकॉक लाया गया, जहां से भारत लाने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हुई. 11 दिसंबर को गोवा पुलिस की पहल पर लूथरा भाइयों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए थे. इसी दिन उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी रोहिणी कोर्ट ने खारिज कर दी थी और उन्हें किसी तरह की राहत नहीं मिली थी.

आग की घटना के बाद थाईलैंड भाग गए थे क्लब के मालिक

जांच में यह सामने आया है कि जब नाइट क्लब में आग लगी थी, उसी दौरान मालिकों ने थाईलैंड जाने की तैयारी कर ली थी. गोवा पुलिस के मुताबिक, लूथरा भाइयों ने 7 दिसंबर को रात 1:17 बजे एक ट्रैवल पोर्टल के जरिए फुकेट के टिकट बुक किए थे. गोवा पुलिस ने 8 दिसंबर को दोनों आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था, ताकि वे देश छोड़कर न भाग सकें.

अग्निकांड में 25 लोगों की हुई थी मौत

मालूम हो कि गोवा के अरपोरा स्थित नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में 6 दिसंबर की आधी रात के बाद भीषण आग लग गई थी. आग की इस घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद से लूथरा भाई फरार हो गए थे. लूथरा भाइयों की भूमिका को लेकर जांच चल रही थी.

Latest News

Manoj Tiwari के नाम से चल रही फर्जी फेसबुक ID, दिल्ली की साइबर पुलिस ने दर्ज किया मामला

Manoj Tiwari: लोकसभा सदस्य और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी चलाए जाने का मामला...

More Articles Like This

Exit mobile version