Manoj Tiwari के नाम से चल रही फर्जी फेसबुक ID, दिल्ली की साइबर पुलिस ने दर्ज किया मामला

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Manoj Tiwari: लोकसभा सदस्य और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी चलाए जाने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

भ्रामक संदेश डाले जा रहे Manoj Tiwari

फेसबुक पर “मनोज तिवारी बीजेपी” नाम से एक फर्जी अकाउंट चल रहा था. इस फर्जी आईडी पर मनोज तिवारी की फोटो, वीडियो और नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस अकाउंट से भ्रामक संदेश, गलत जानकारी और ऐसे पोस्ट डाले जा रहे थे, जिनका सांसद मनोज तिवारी या उनकी टीम से कोई लेना-देना नहीं था. इससे उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचने का खतरा और समाज में भ्रम फैल रहा था.

22 जनवरी को दर्ज कराई शिकायत

मनोज तिवारी ने 22 जनवरी को नई दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाम, फोटो और वीडियो का बिना अनुमति इस्तेमाल कर रहा है, जो कानूनन गलत है और लोगों को गुमराह करने वाला है. शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने प्रारंभिक जांच की. जांच में पाया गया कि यह मामला सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एक्ट की धारा 66सी और भारतीय न्याय संहिता की धारा 356(3) के तहत अपराध की श्रेणी में आता है.

जरूरी डाटा और जानकारी जुटाने में लगी है पुलिस

इसके आधार पर पुलिस स्टेशन साइबर, नई दिल्ली में एफआईआर दर्ज कर ली गई. पुलिस ने सबसे पहले फर्जी फेसबुक अकाउंट को तुरंत बंद कराने की प्रक्रिया शुरू की है. जांचकर्ता यह पता लगाने में जुटे हैं कि इस फर्जी आईडी के पीछे कौन लोग हैं, उनका मकसद क्या था और इससे कितने लोगों को प्रभावित किया गया. पुलिस फेसबुक कंपनी से भी जरूरी डाटा और जानकारी जुटाने में लगी है.

दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी

दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर किसी की पहचान, नाम, फोटो या वीडियो का गलत इस्तेमाल एक गंभीर अपराध है. ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती है और दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है. पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध अकाउंट से सतर्क रहें और ऐसी शिकायत तुरंत साइबर सेल में दर्ज कराएं.

ये भी पढ़ें- UP: योगी सरकार के सड़क सुरक्षा माह का समापन, फतेहपुर में 28.43 लाख की कर वसूली

Latest News

जमशेदपुर: मनोज तिवारी, गोविंदा और शक्ति कपूर सहित नौ पर धोखाधड़ी का केस, जाने क्या है मामला

Maxizone Scam: गायक मनोज तिवारी, गोविंद, शक्ति कपूर सहित नौ लोगों के खिलाफ जमशेदपुर के साकची थाना में प्राथमिकी...

More Articles Like This

Exit mobile version