हाल में आयोजित ल्हासा सीमा शुल्क कार्य सम्मेलन में साझा की गई जानकारी के अनुसार, विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने वाली नीतियों के निरंतर प्रभाव से वर्ष 2025 में शीत्सांग के कुल आयात-निर्यात का मूल्य बढ़कर 8 अरब 47 करोड़ 90 लाख युआन तक पहुंच गया. इसमें सामान्य व्यापार (सीमा-पार ई-कॉमर्स सहित) का योगदान 4 अरब 47 करोड़ 50 लाख युआन रहा, जबकि सीमा व्यापार का आंकड़ा 2 अरब 82 करोड़ 90 लाख युआन दर्ज किया गया.
बॉन्डेड लॉजिस्टिक्स और उद्यमों की भागीदारी में इजाफा
इसके अतिरिक्त, बॉन्डेड लॉजिस्टिक्स के तहत आयात-निर्यात 37 करोड़ 60 लाख युआन और प्रसंस्करण व्यापार का मूल्य 67 करोड़ 60 लाख युआन रहा. जानकारी के अनुसार, 2025 में शीत्सांग में आयात और निर्यात गतिविधियों में शामिल उद्यमों की संख्या 226 रही, जो 2024 की तुलना में 12.4 प्रतिशत अधिक है. निजी उद्यम शीत्सांग के विदेशी व्यापार में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और यही इकाइयां मौजूदा वृद्धि की मुख्य चालक बनकर उभरी हैं.
विदेशी निवेश और परिवहन नेटवर्क को मिला बढ़ावा
इसी बीच, विदेशी निवेश वाले उद्यमों का आयात-निर्यात मूल्य 61 करोड़ 30 लाख युआन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 65 गुना अधिक है. यह आंकड़ा क्षेत्र में बढ़ते विदेशी निवेश आकर्षण और मजबूत होती बाजार क्षमता को दर्शाता है. वहीं, दक्षिण एशिया से नजदीकी भौगोलिक संपर्क का लाभ उठाते हुए शीत्सांग का रेल, सड़क और हवाई परिवहन नेटवर्क भी तेजी से सुदृढ़ हो रहा है.
नई ऊर्जा वाहन निर्यात और बेल्ट ऐंड रोड से जुड़ाव
वर्ष 2025 में शीत्सांग के बंदरगाहों के माध्यम से 12,938 घरेलू रूप से निर्मित नई ऊर्जा वाहनों का निर्यात किया गया, जो 2024 की तुलना में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. इसके साथ ही, शीत्सांग उच्च गुणवत्ता वाली “बेल्ट ऐंड रोड” पहल से गहराई से जुड़ते हुए अपने विदेशी व्यापार के साझेदार देशों के दायरे को लगातार विस्तार दे रहा है.