Goa Nightclub Fire: बीती रात गोवा में दर्दनाक हादसा हो गया. गोवा का नाइट क्लब आग का गोला बन गया. इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस भीषण अग्निकांड को लेकर राज्य सरकार एक्शन में आ गई है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जांच के आदेश दिए हैं. इसी बीच गोवा पुलिस ने क्लब के मैनेजर को अरेस्ट कर लिया है. वहीं, नाइट क्लब के मालिक के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी किया गया है और उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.
सीएम प्रमोद सावंत ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
सीएम प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा करते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक, नाइट क्लब के जनरल मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. क्लब के दोनों मालिकों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
सीएम सावंत ने स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी भी निगरानी की जाए. सीएम ने नियमों को ताक पर रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई थी. पीएम मोदी ने मृतकों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
आग की घटना में हुई 25 लोगों की मौत
मालूम हो कि गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में शनिवार की रात 12:04 बजे सिलेंडर फटने से आग लग गई थी. आग की जद में आने से 25 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं, जबकि कई लोग घायल है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

