गोरखपुर: गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या, बाइक से जा रहा था घर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gorakhpur Crime: यूपी के गोरखपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां शनिवार को दिनदहाड़े बेलीपार थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर बाइक सवार हिस्ट्रीशटर को मौत की नींद सुला दिया. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

बेलीपार क्षेत्र के उंचगांव इलाके में हुई वारदात

बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर दिनेश शनिवार की दोपहर अपनी पल्सर बाइक से परिवार के लिए दवा लेकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बेलीपार क्षेत्र के उंचगांव इलाके में चार सवार चार लोगों ने उसकी बाइक को रोक लिया.

कार सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

दिनेश ने शायद कार सवारों को पहचान लिया इसलिए बाइक की रफ्तार बढ़ाकर खेत की तरफ मोड़ लिया. कार सवारों द्वारा पीछा करने पर दिनेश ने बाइक को बंधे पर छोड़कर नीचे ताल की तरफ भागा. इस पर बदमाशों ने उसका पीछे करने लगे. इस दौरान दिनेश ने आत्मरक्षा का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाशों ने ताल के पास घंराबंदी कर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर एक अवैद पिस्टल और बाइक बरामद किया. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया  है. गुलरिहा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दिनेश पर पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. घटना की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Latest News

भारत खरीद सकता है पंतसीर- S1M सिस्टम, देश की हवाई सुरक्षा होगी और भी मजबूत

Russian Pantsir Missile System : भारत लगातार अपनी एयर डिफेंस को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर...

More Articles Like This

Exit mobile version