Greek: ग्रीस में नाव पलटी, 18 लोगों की मौत, तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Boat Sinks Greek Island Of Crete: भूमध्य सागर पार करने के दौरान प्रवासियों की एक नाव शनिवार को ग्रीस के क्रीट द्वीप के दक्षिण में डूब गई. इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, यह नाव एक रबर की बनायी हवा वाली बोट थी, जो समुद्र में उलट गई. घटना स्थल से गुजर रहे एक तुर्की व्यापारी जहाज ने आधी डूबी हुई नाव को देखा और तत्काल इसकी सूचना दी. इस दौरान दो लोगों को पानी से जीवित बाहर निकाल लिया गया. आन्य लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ग्रीस, मध्य-पूर्व, अफ्रीका और एशिया से संघर्ष और गरीबी से भाग रहे प्रवासियों के लिए यूरोपीय संघ में प्रवेश का प्रमुख मार्ग माना जाता है. अधिकारियों ने अभी तक यह पता नहीं लगाया है कि नाव कहां से आई थी. यूरोपीय सीमा एजेंसी फ्रोंटेक्स का एक जहाज और एक विमान, एक ग्रीक तटरक्षक हेलीकॉप्टर और तीन व्यापारी जहाज खोज अभियान में लगे हुए हैं.

Latest News

गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान है आयुर्वेद, जानें क्या करें, क्या नहीं

Ayurveda for Pregnant Women: मातृत्व जीवन की सबसे खूबसूरत यात्रा में से एक है. हालांकि, गर्भावस्था का समय बेहद...

More Articles Like This