Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में पुल टूटा, नदी में गिरे कई वाहन, 9 लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वडोदराः गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है. यहां वडोदरा से बड़ा हादसा हो गया. वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल नदी में ढह गया. इस घटना में पुल के ऊपर से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो और एक जीप सहित चार वाहन माही नदी में गिर गए. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

major accident happened in Gujarat the bridge connecting Vadodara-Anand broke down many vehicles fel

सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी

पुल ढहने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक, पुल पर मौजूद पांच गाड़ियां नदी में गिर गईं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जहां 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

तीन को बचाया गया, दो लोगों की गई जान

मालूम हो कि गंभीरा पुल महिसागर नदी पर बना था, जो वडोदर और आणंद को आपस में जोड़ता था. आज सुबह गंभीरा पुल अचानक से टूट कर नदी में गिर गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए तीन लोगों की जान बचा ली. हालांकि, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई.

पुल टूटने से दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार

पुल टूट जाने की वजह से वडोदरा और आणंद के बीच संपर्क टूट गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है. पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर दिया है. यह पुल टूटने से लोगों की आवाजाही पर बड़ा असर पड़ेगा. अब लोगों को वडोदरा से आणंद या आणंद से वडोदरा जाने के लिए 40 किलोमीटर का लंबी दौड़ लगानी पड़ेगी.

वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया

वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय तैराक, नावें और नगर निगम की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं. आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र, एनडीआरएफ की टीमें और अन्य प्रशासनिक व पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं. बचाव अभियान जारी है. हमने अब तक 9 शव बरामद किए हैं. पांच लोग घायल हैं, एक छठा घायल व्यक्ति अभी-अभी मिला है और उसे चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.

उन्होंने बताया कि यह पुल वर्ष 1985 में बनाया गया था और समय-समय पर इसकी मरम्मत और रख-रखाव का कार्य होता रहा है. इस हादसे के पीछे की असल वजह की जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल पर भेजने और पुल गिरने के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Latest News

27 August 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version