Gujarat: मेहसाणा में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से सात मजदूरों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gujarat: गुजरात बड़ी खबर आ रही है. यहां शनिवार को मेहसाणा में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंस गई. इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई. कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बचाव कार्य जारी है.

घटना की जानकारी पुलिस ने दी है. यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 37 किलोमीटर दूर कडी कस्बे के पास हुई. कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्टरी के लिए भूमिगत टैंक बनाने के लिए कई मजदूर गड्ढा खोद रहे थे. इसी दौरान मिट्टी धंस गई, जिसमें मजदूर दब गए. उन्होंने बताया, “सात शव बरामद कर लिए गए हैं और दो से तीन अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका है. बचाव कार्य जारी है.”

Latest News

Most Expensive Metal CF Californium: सोना नहीं, ये है दुनिया का सबसे महंगा धातु, 1 ग्राम की कीमत में खरीद लेंगे 200 किलो Gold;...

Most Expensive Metal CF– Californium: अक्सर हम सोने की ऊँची कीमत देखकर हैरान हो जाते हैं, लेकिन दुनिया में...

More Articles Like This

Exit mobile version