गुरदासपुर: जेल के गार्ड ने AK-47 से पत्नी-सास को गोलियों से भूना, खुद को भी बनाया गोली का निशाना

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gurdaspur Crime: पंजाब से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां केंद्रीय जेल गुरदासपुर में निजी गार्ड के तौर पर तैनात एक पूर्व सैनिक ने अपनी सरकारी एके-47 राइफल से अपनी पत्नी और सास को गोलियों से भून डाला. इसके बाद पुलिस से घिरने पर खुद को भी गोली का निशाना बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

पूर्व सैनिक था गुरप्रीत सिंह

मृतक आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो एक पूर्व सैनिक था और वर्तमान में निजी कंपनी पैसको के तहत केंद्रीय जेल गुरदासपुर में गार्ड की ड्यूटी कर रहा था. ड्यूटी के लिए गुरप्रीत को सरकारी एके-47 राइफल जारी की गई थी.

राइफल से पत्नी और सास पर बरसाई गोलियां

सनसनी फैलाने वाली यह वारदात दोरांगला पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में स्थित गांव गुत्थी में हुई. पुलिस के मुताबिक, घटना की शुरुआत घरेलू कलह से हुई. रात करीब 3 बजे गुरप्रीत सिंह अपनी राइफल लेकर घर पहुंचा और उसने अपनी पत्नी अकविंद्र कौर और सास गुरजीत कौर पर गोलियों की बौछार कर दी. गंभीर रूप से घायल होने से दोनों महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद सरकारी क्वार्टर में छिपा

दोहरे हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद गुरप्रीत घटनास्थल से फरार हो गया और गुरदासपुर की 7 नंबर स्कीम के रिहायशी सरकारी क्वार्टरों में जाकर छिप गया. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई. एसएसपी आदित्य के नेतृत्व में मल्टीपल टीमें, जिनमें एसएसजी (स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप) और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) भी शामिल थीं, मौके पर पहुंचीं. टीमों ने तत्काल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.

पुलिस से घिरने पर गुरप्रीत ने खुद को मारी गोली

एसएसपी, एसपीडी (सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, डिटेक्टिव) और एसएचओ सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरप्रीत को आवाज देकर सरेंडर करने के लिए कहा और उसे एक घंटे तक लगातार समझाने-बुझाने की कोशिश की, गुरप्रीत सिंह ने पुलिस की अपील को ठुकरा दिया और अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई.  पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.

साली ने बताया, साइको किस्म का था गुरप्रीत

अकविंद्र कौर की बहन परमिंदर कौर ने बताया कि उनकी बहन की शादी गुरप्रीत सिंह से 2016 में हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. परमिंदर कौर ने गुरप्रीत को साइको किस्म का व्यक्ति बताया. पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू तनाव चल रहा था और उनका कोर्ट में भी कोई विवाद लंबित था, जिसे इस जघन्य घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version