Gyanvapi Case: जुमे की नमाज़ को लेकर काशी में अलर्ट, गश्त कर रही पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Varanasi News: हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी के तहखाने में पूजा का अधिकार मिलने के बाद पहले जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को सुबह से पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिसकर्मी सतर्क हैं. सुबह से ही अधिकारी क्षेत्र में चक्रमण कर रहे हैं.

व्यासजी का तहखाना अब ज्ञान तालगृह के नाम से जाना जाएगा
व्यासजी के तहखाने में दर्शन-पूजन आरंभ होने के बाद संत समाज के साथ ही काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारियों ने भी पूजन किया. काशी विद्वत परिषद ने व्यासजी के तहखाने को नया नाम ज्ञान तालगृह दिया. कहा कि तहखाना नहीं, अब ज्ञान तालगृह के नाम से ही इसे जाना जाएगा. इस पर अखिल भारतीय संत समिति ने भी मुहर लगा दी. वहीं पांच पहर की आरती का समय भी तय कर दिया गया है. इसके अनुसार, पहली आरती सुबह 3:30 बजे होगी.

दालमंडी, नई सड़क और हड़हा इलाके की दुकानें बंद
दालमंडी, नई सड़क और हड़हा इलाके की दुकानें बंद हैं. शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस पैदल मार्च कर रही है. जुमे की नमाज को लेकर ज्ञानवापी के आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसी क्रम में नई सड़क पर पुलिस टीम ने चक्रमण कर रही है.

नई सड़क इलाके में फोर्स के साथ चेतगंज थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्र ने गश्त कर टीम को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. दालमंडी और सराय हड़हा इलाके में एक भी दुकान नहीं खुली है. सन्नाटा फैला हुआ है.

Latest News

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका...

More Articles Like This