Gyanvapi Case: कोर्ट के फैसले के विरोध में लगाए पोस्टर, प्रशासन में मचा हड़कंप

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पीलीभीतः ज्ञानवापी मस्जिद के समर्थन में पीलीभीत शहर के पास स्थित चिड़ियादाह गांव में मकानों की दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर दिए गए. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों के साथ ही सुनगढ़ी थाना से फोर्स गांव में पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने दीवारों पर लगे पोस्टर हटाने शुरू कर दिए. अधिकारियों ने इस पोस्टर के संबंध में गांव के कई लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई यह नहीं बता सका कि ये पोस्टर किन लोगों ने लगाए हैं.

जानकारी होते ही पुल‍िस प्रशासन में मची खलबली
गुरुवार को जैसे ही अधिकारियों को पोस्टर चस्पा किए जाने की जानकारी मिली तो पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के साथ ही सुनगढ़ी थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला फोर्स के साथ गांव चिड़ियादाह पहुंच गए.

पोस्टर पर ये लिखा है
गांव में जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें अंग्रेजी में मोटे अक्षरों में लिखा है कि सेव ज्ञानवापी। फिर उसके नीचे हिंदी में लिखा गया कि हम कोर्ट के एकतरफा फैसले का विरोध करते हैं। नीचे फिर अंग्रेजी में 09 फरवरी, ऑन ट्वीटर टाइम 9 पीएम लिखा हुआ है.

अधिकारियों ने पोस्टर के संबंध में गांववासियों से की पूछताछ
पुलिसकर्मियों ने दीवारों पर लगे पोस्टरों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया. अधिकारियों ने पूरे गांव में भ्रमण करते हुए वहां के लोगों से इन पोस्टरों के बारे में पूछताछ की. हालांकि, कोई यह नहीं बता पाया कि ये पोस्टर किन लोगों ने और कब लगा दिए. अधिकारी अभी भी मौके पर मौजूद है और मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version