Hapur: महाशिवरात्रि पर दर्शन करने जा रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हापुड़ः महाशिवरात्रि के मंगल के दिन हरियाणा से अमंगल की खबर आ रही है. शुक्रवार को भोर में यहां गुरुग्राम क्षेत्र में भगवान शंकर दर्शन करने जा रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना से घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों के साथ ही वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

जागेश्वर धाम मंदिर में बाइक से दर्शन करने जा रहे थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम क्षेत्र के राजीव नगर निवासी विकास (24 वर्ष) और विशाल (22 वर्ष) आज भोर में बुलेट बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड के अल्मोड़ा क्षेत्र के जागेश्वर धाम मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. दोनों सगे भाई अबी थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 गांव सिमरौली कट के पास पहुंचे थे कि गलत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी.

लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ा
दुर्घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां से गुजरे कुछ राहगीरों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और घटना की पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कार और बाइक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हादसे में दोनों भाइयों की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. अस्पताल पहुंचे पिता की नजर जैसे ही मृत दोनों बेटों पर पड़ी, वह दहाड़े मारकर रोने लगे.

थाना प्रभारी ने बताया
इस संबंध में थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version