Haryana Earthquake: एक बार फिर हरियाणा की धरती भूकंप की झटकों से कांप गई. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. झटके महसूस होते ही तमाम लोग भयवश घरों से बाहर निकल गए.
जाने कितनी थी भूकंप की तीव्रता
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हरियाणा के रोहतक में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप हल्के स्तर का था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई है. इस भूकंप का केंद्र रोहतक जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में था. अधिकारियों ने बताया है कि इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
मालूम हो कि बीते दस दिन से भी कम समय में हरियाणा में ये तीसरे बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. बीते शुक्रवार को राज्य के झज्जर जिले के पास 3.7 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले झज्जर जिले में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप के झटके दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए थे.