नफरती भाषण मुकदमाः आजम खां दोषी करार, कोर्ट कुछ देर में सुनाएगी फैसला

Rampur: नफरती भाषण मामले में सपा नेता आजम खां को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सजा के प्रश्न पर आजम खां के अधिवक्ता और अभियोजन का पक्ष सुना जा चुका है. आजम खां न्यायिक अभिरक्षा में है. कोर्ट कुछ देर बाद उनको सजा सुनाएगी.

आजम खां पर आरोप है कि 18 अप्रेल 2019 को धमारा गांव में जनसभा के दौरान उन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कि थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. उसके बाद एडीओ सहकारिता अनिल चौहान ने शहजादनगर में आजम खा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की और सुनवाई के बाद शनिवार को आजम खां को नफरती भाषण मामले में दोषी करार दिया है. आजम खां इस समय न्यायिक अभिरक्षा में है. कोर्ट ने सजा के प्रश्न पर दोनों पक्षो को सुन लिया है और अब कुछ ही देर के बाद आजम खां को कोर्ट सजा सुनाएगी.

Latest News

फिर प्रधानमंत्री बनेंगे एंथनी अल्बानीज या किसी और के हाथों में होगी देश की कमान, ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ मतदान

Australia Elections: ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया. जो शाम छह बजे तक...

More Articles Like This

Exit mobile version