रांचीः सोमवार की सुबह हजारीबाग के गिरहोर थाना क्षेत्र स्थित पनतीतरी जंगल में सुरक्षाबलो की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में इनामी माओवादी सहदेव सोरेन व दो अन्य माओवादी ढेर हो गए.
सूचना पर अभियान चलाया था पुलिस टीम ने
बताया गया है कि सोमवार की सुबह कोबरा और गिरिडीह तथा हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अभियान के दौरान जंगल में निकली थी. टीम को यह सूचना मिली थी कि एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन किसी बड़ी माओवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
इसी सूचना पर पहुंची टीम के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान तीन शव बरामद हुए.
उसमें एक की पहचान एक करोड़ के इनामी माओवादी सहदेव सोरेन के रूप में हुई है. दो अन्य माओवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और सर्च अभियान जारी है.
तीन एके-47 बरामद
सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से तीन एके-47 ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस मुख्यालय ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग एसपी, गिरिडीह एसपी और अन्य वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, नक्सलियों के खात्मे की दिशा में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.