Helicopter Crashes: चट्टान से टकराया हेलीकॉप्टर, समुद्र किनारे हुआ क्रैश, 5 लोगों की मौत, दो गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Helicopter Crashes In Russia: रूस से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. यहां दागिस्तान में यात्रियों से भरा एक हेलीकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया. इस हादसे में जहां पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे का डराने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जमीन से टकराने के कारण हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटा नजर आ रहा है.

हेलीकॉप्टर के क्रैश होन से घर में लगी आग

रूस के आपातकाल स्थित मंत्रालय के मुताबिक, यह एक निजी हेलीकॉप्टर था, जो दागिस्तान में एक घर के ऊपर क्रैश हुआ. इससे आसपास का इलाका भी आग की चपेट में आ गया. घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा में उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर का संतुलन अचानक बिगड़ने लगता है और हेलीकॉप्टर रेत के टीलों से जा टकराता है. यह टक्कर इतनी तेज थी कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटकर लटक गया. इसके बावजूद पायलट ने उड़ना भरने की कोशिश की.

जांच एजेंसियों के मुताबिक

नतीजतन हेलीकॉप्टर कुछ देर तक समुद्र पर मंडराता रहा और फिर अचानक तट पर बने एक घर के ऊपर जा गिरा. इस दुर्घटना की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, तकनीकी खराबी होने के कारण यह हादसा हुआ होगा. इसकी जांच की जा रही है.

Latest News

वर्ष 2025 में देश में अंतर-क्षेत्रीय यात्री प्रवाह 66 अरब से अधिक होने की संभावना: ली यांग

चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, चीन के परिवहन उप मंत्री ली यांग ने कहा...

More Articles Like This

Exit mobile version