Landslide In Himachal: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. यहां रविवार को दोपहर शिमला के रोहड़ू में हाटकोटी त्यूणी मार्ग पर स्नेल के पास लैंडस्लाइड हुआ है. जिसमें एक बोलेरो गाड़ी सहित अन्य वाहन के दबने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन टीम के साथ मौके पर पहुंच गया.
बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी को मलबे में से निकाल लिया गया है. जिसमें से दो व्यक्तियों के शव भी निकाले गए हैं. मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है. डीएसपी रोहड़ू भी मौके पर मौजूद हैं. बचाव कार्य अभी चल रहा है. कई अन्य लोगों के मलबे में दबने की आंशका है.


