Himachal Weather: अंजनी महादेव में फटा बादल, मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश मौसम का मिजाज खराब चल रहा है. मध्यरात्री मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव में बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है. पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है. बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी धराशाई हो गया है.

इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी खासा नुकसान पहुंचा है. एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा रात में ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे. नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट कराया गया है. एसडीएम ने बताया की बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है.

कुछ भागों में सात दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं, बीती रात कई भागों में भारी बारिश हुई है. पालमपुर में 68.0, धौलाकुआं 44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

उधर चंबा के बनीखेत परिक्षेत्र के तहत आती नगाली पंचायत मजधार गांव में मंगलवार मध्यरात्रि अंधड़ से एक मकान और एक गोशाला की छत उड़ गई. बुधवार सुबह सात बजे चंबा-तलेरू मार्ग पर छौ के समीप नाले का जल स्तर बढ़ने से डेढ़ घंटे तक वाहनों के पहिए थमें रहे.

Latest News

स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 साल बाद की T20 वर्ल्ड कप में वापसी, 20 मैचों में 36 विकेट किया अपने नाम

T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी...

More Articles Like This

Exit mobile version