हिसार: कोर्ट में पेश की गई ज्योति मल्होत्रा, बढ़ाया गया चार दिन का रिमांड, पुलिस करेगी पूछताछ

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हिसार: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन का रिमांड और बढ़ा दिया गया है. हिसार पुलिस गुरुवार की सुबह साढ़े 9 बजे उसे कोर्ट लाई थी. करीब डेढ़ घंटे तक उसके रिमांड पर बहस चली. जिसके बाद हिसार पुलिस को उसका चार दिन का रिमांड और मिल गया. मालूम हो कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पकड़ी गई है.

पुलिस पेशी के बाद फिल्मी स्टाइल में ज्योति को बाहर ले गई

मीडिया की नजरों से बचाने के लिए पुलिस पेशी के बाद ज्योति को फिल्मी स्टाइल में बाहर ले गई. पुलिस ने पहले काले शीशों वाली स्कॉर्पियो मंगवाई, गाड़ी सफेद थी. फिर मेन गेट बंद करा दिया. इसके बाद ज्योति को उसमें बिठाने के बाद पुलिस वहां से रवाना हो गई. इस दौरान किसी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की. पेशी के समय ज्योति से पिता हरीश मल्होत्रा को भी नहीं मिलने दिया गया. मालूम हो कि ज्योति को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था.

वहीं, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पुलिस रिमांड के दौरान ज्योति मल्होत्रा से तीन दिन तक पूछताछ की है. इसमें सभी एजेंसियों ने अपने-अपने तरीके से तथ्य जुटाकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है. बुधवार को कोई केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ के लिए नहीं पहुंची. इस पर सिविल थाना पुलिस ने सेंट्रल जेल में ज्योति से सवाल पूछे.

जांच अधिकारी इंस्पेक्टर निर्मला ने ज्योति से यूट्यूब पर वीडियो बनाने से लेकर पाकिस्तान की तीन बार की यात्राओं तक के बारे में जानकारी हासिल की. ज्योति से पहलगाम की घटना के बाद बनाए गए वीडियो के बारे में भी पूछताछ की. पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के रिमांड के दौरान की पूरी कहानी तैयार की और अदालत में पेश किया.

ज्योति को अभी तक नहीं मिला वकील
ज्योति की ओर से अभी केस लड़ने के लिए कोई वकील नियुक्त नहीं किया गया है. ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मेरे पास वकील करने के लिए पैसे नहीं हैं. मुझे पता नहीं कि वकील कैसे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिन से मीडिया और पुलिस के अलावा मेरे घर कोई नहीं आ रहा. पड़ोसी और रिश्तेदारों ने मुझसे दूरी बना ली है.

Latest News

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस: CM योगी बोले- प्रकृति और पुरुष का समन्वित रूप ही पर्यावरण है

लखनऊ: जैव विविधता के महत्व को भारत से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता. किसी सनातन परिवार में मांगलिक कार्य...

More Articles Like This

Exit mobile version