Andhra Pradesh Accident: आंध्र प्रदेश भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा रविवार की देर रात अन्नमय्या जिले में हुआ. आम लदा तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
पुलिस के अनुसार, पुल्लमपेट मंडल के रेड्डीचेरुवु कट्टा के पास आम लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल है, जिनता इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हादसे की खबर मिलने पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरी संवेदना जताई. उन्होंने अधिकारियों से हादसे के संबंध में जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग राजमपेट से रेलवे कोडुरु जा रहे थे, जब देर रात यह हादसा हुआ.
मृतकों के परिवारों की सरकार हर मुमकिन मदद करेगी: CM नायडू
मुख्यमंत्री नायडू ने अधिकारियों से बात कर घायलों के इलाज की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने यह भी यकीन दिलाया कि सरकार मृतकों के परिवारों की हर मुमकिन मदद करेगी.
उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि घायलों को किसी भी सूरत में इलाज में कमी न होने दी जाए. सीएमओ के अनुसार, सरकार इस दुखद हादसे में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी हर जरूरत का ख्याल रखा जाएगा.